LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्री सम्मेद शिखर मधुबन में शुरू हुआ दो दिवसीय खेलो इंडिया साइक्लिंग प्रतियोगता

  • शानदार तरीके से की गई प्रतियोगिता की शुरूआत, झारखंड समेत सात राज्यों की बेटियां हुई शामिल

गिरिडीह। गिरिडीह की तपो भूमि श्री सम्मेद शिखर मधुबन के दिगंबर जैन शाश्वत ट्रस्ट परिसर में शनिवार से शाश्वत ट्रस्ट के सहयोग से भारत खेल प्राधिकरण और साइक्लिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया का दो दिवसीय विमेंस साइक्लिंग लीग प्रतियोगता का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड, बिहार, उड़ीसा, मणिपुर और दिल्ली समेत कई राज्यों की बेटियां बतौर प्रतिभागी शामिल हुई। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष शिखर चंद पहाड़िया और सदस्य ए सायद्दि के साथ डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू समेत कई अधिकारी शामिल हुए।

शनिवार की सुबह विमेंस साइक्लिंग प्रतियोगिता का शानदार अंदाज में आगाज हुआ। महिला एनसीसी कैडेट्स के महिलाएं ड्रेस कोड में ड्रम सेट की धुन के साथ परिसर से निकली और जब इस सुरीली धुन के साथ बेटियां साइकिल लिए निकली, तो पूरे सम्मेद शिखर मधुबन की तपो भूमि ने भी बेटियो का स्वागत उसी अंदाज में किया। तपोभूमि में पहली बार हुए इतने शानदार आयोजन को देखने के लिए जैन समाज के साथ-साथ पूरा मधुबन सड़कों पर दिखा। इस दौरान कई स्थानों पर साइक्लिंग कर रही प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। परिसर से निकल कर अलग अलग राज्यों से आई युवतियां पूरे मधुबन का भ्रमण करते हुए मधुबन मोड़ पहुंची। जहां से इनकी साइक्लिंग प्रतियोगता की शुरुवात हुई।
आयोजकों द्वारा बताया गया कि दूसरे दिन रविवार को साइक्लिंग प्रतियोगता लीग का समापन विनर और रनर प्रतिभागियों को पुरस्कृत और सम्मानित कर किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons