गिरिडीह के मकतपुर चाौक के फोटो फे्रमिंग दुकानदार के खाते से साइबर अपराधी ने उड़ाया 36 हजार
गिरिडीहः
शहर के मकतपुर चाौक के एक फोटो फे्रमिंग दुकानदार को फोन कर साइबर अपराधी ने खाते से 36 हजार रुपये उड़ा लिया। यही नही भुक्तभोगी दुकानदार ने जब फोन करने वाले अपराधी को फोन कर पैसे वापस करने का मांग किया। तो साइबर अपराधी को खुद को एक मिलिट्री वाला बताते हुए खुद को पहले धनबाद के झरिया का रहने वाला बताया। साथ ही दुकानदार से यह भी कहा कि जब तक दुकानदार के खाते में पर्याप्त नगद नहीं होगा। तब तक वो पैसे नहीं घुमाने वाला। लेकिन भुक्तभोगी दुकानदार रीषि बरनवाल ने अपराधी से पैसे घूमाने की अपील करते हुए कहा कि वह बेहद गरीब परिवार से है। लिहाजा, इतने पैसे के जाने के बाद परिवार की आर्थिक हालात खराब हो जाएगी। इसके बाद भी साइबर अपराधी को दुकानदार पर तरस नहीं आया। इधर घटना के दुसरे दिन गिरिडीह साइबर थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है। हालांकि जिस साइबर अपराधी ने दुकानदार के खाते से पैसे उड़ाए। उसे लेकर साइबर थाना पुलिस ने भी जांच किया। तो आरोपी साइबर अपराधी का पता हरियाण और दिल्ली के बीच का बताया गया। इधर थाना को दिए आवेदन में भुक्तभोगी रीषि ने बताया कि रविवार की देर शाम अचानक उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात काॅल आया। और काॅल करने वाले दुकानदार रीषि से कहा कि उसे अपने सरकारी विभाग के लिए कई फोटो फ्रेमिंग कराना है। जिसका सारा भुगतान वो दुकानदार रीषि को एंडवास में कर देगा। इसके लिए काॅल करने वाले ने दुकानदार से उसका बैंक खाता के नंबर का मांग किया। अज्ञात काॅल करने वाले के झांसे में दुकानदार रीषि भी आ गए। और काॅल करने वाले को खाता नंबर दे दिया। इसके कुछ देर बाद ही दुकानदार के खाते से दो बार मंे साइबर अपराधी ने 36 हजार की ठगी कर लिया। इधर भुक्तभोगी दुकानदार से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।