LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पतंजलि परिवार ने शहीद ए आजम भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

गिरिडीह। शहीद दिवस के मौके पर मंगलवार को पतंजलि परिवार के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा प्रभारी रणधीर जी के नेतृत्व में पतंजलि परिवार के सदस्यों ने एसपी कोठी के समीप बने अमर क्रांतिकारी शहीद -ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित किया। युवा प्रभारी ने कहा कि जिस प्रकार 23 वर्ष के उम्र में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते प्राणों का आहुति दे दी थी। उन से सीख लेकर राष्ट्र धर्म पर चलता हुआ उसी प्रकार आज हमारे भारत के युवा लोगों को आगे आने की जरूरत है। युवा अपने देश अपने समाज अपने राष्ट्र को आगे लाने में अपना भूमिका निभाएं। उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि खुद भी योग करें और दूसरों को भी योग के लिए प्रेरित करें।

ये थे मौजूद

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, सक्रिय कार्यकर्ता समता देवी, सिकंदर गोप, देव शंकर मिश्रा, मनोहर ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons