गादी श्रीरामपुर में माले ने की बैठक, दर्जनों युवाओं ने थामा माले दामन
सत्ताभोगी राजनीतिक दलों से त्रस्त है जनता: राजेश सिन्हा
गिरिडीह। मुफ्फसिल क्षेत्र के गादी श्रीराम पुर में माले नेता राजेश सिन्हा और मो. आलम की अगुवाई में बैठक हुई। जिसमें करीब 50 की संख्या में स्थानीय युवाओं ने माले की सदस्यता ग्रहण की। बैठक की अगुवाई सोनू रवानी व सनातन कुमार कर रहे थे।
बैठक के दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गादी श्री रामपुर के आस-पास के इलाके में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदूषण बड़ा मुद्दा है। सरकारी योजनाओं का फायदा गरीब को नही मिलता, सिर्फ पैरवी वालों को ही लाभ मिलता है। बताया कि संगठन को लेकर प्रत्येक गांव में कमिटी बनना है जिसकी पहल माले के कई साथी अलग-अलग स्तर पर बैठक करके कर रहे है। कहा कि गिरिडीह विधानसभा में माले को चाहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लोग अन्य राजनीति पार्टी से त्रस्त है, इसलिए लाल झंडे की ओर आकर्षित हो रहे है।
Please follow and like us: