LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह शहर के कर्बला रोड में चालक को पड़ा मिर्गी का दौरा, बेकाबू ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाईक सवार बचे

गिरिडीहः
शहर के बरमसिया-कर्बला रोड में शनिवार की सुबह एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। जब एक ट्रैक्टर लिए चालक उधर से गुजर रहा था। और ट्रैक्टर चलाते वक्त ही चालक को मिर्गी का तेज दौरा पड़ा। दौरा पड़ते ही चालक का ट्रैक्टर से संतुलन खो गया। इसके बाद काफी दूर तक ट्रैक्टर बगैर चालक के ही चलता रहा। घटना के वक्त उधर से गुजर रहे एक बाईक चपेट में आया। तो एक स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस वक्त चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा। उस वक्त ट्रैक्टर की गति काफी अधिक थी। लिहाजा, स्कूटी और बाईक सवार दोनों ही बेकाबू ट्रैक्टर के चपेट में आएं। इस दौरान ट्रैक्टर के पहिए के दोनों वाहन और स्कूटी चालक भी नीचे आ गया। हादसे में स्कूटी चालक को कुछ नहीं हुआ। लेकिन दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बेकाबू ट्रैक्टर को नियंत्रित किया। और स्कूटी को बाहर निकाला। घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने चालक को पीटने का प्रयास किया। लेकिन हकीकत जानने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। और लोगों ने ट्रैक्टर मालिक को घटनास्थल बुलाकर स्कूटी और बाईक मालिक को मुआवजा देने की बात कहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons