LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

मारवाड़ी युवा मंच ने किया भजन कार्यक्रम का आयोजन

देर शाम तक भजनांे पर झुमते रहे भक्त

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा परिवार के द्वारा बुधवार को पानी टंकी रोड स्थित सज्जन खेतान के आवास पर स्थापित श्याम बाबा मंदिर प्रांगण में ज्योत संग भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे में मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया ने कहा कि नए साल का यह पहला भजन कार्यक्रम था। इस मौके पर गायक रवि दाहिमा और गिरधारी सोमानी ‘हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरा स, मोटी सेठानी मेरा बेड़ा पार लगानो पड़सी, सांवली सूरत पे मोहन, हनुमान के चरणों में एक फूल चढ़ाना है’ आदि भजन गाकर लोगों को खूब झुमाया। इस मौके पर यजमान के रुप में संजू पिलानिया और रश्मि पिलानिया थे। कार्यक्रम में ऑर्गन पर शशि कुमार, ढोलक पर विवेक सिंह ने संगत दी।

भजन कार्यक्रम में हुए शामिल

मौके पर अध्यक्ष संदीप हिसारिया, सचिव उमंग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, रितेश दुग्गड़, हिमांशु केड़िया, विपुल चैधरी, प्रदीप हिसारिया, मनोज पिलानिया, विकास दारूका, चंदशेखर जोशी, शैलेश दारूका, राज पचिसिया, चिंटू अग्रवाल, महावीर खेतान, संजय ठोल्या, आशीष जोशी, अजय शर्मा, राकेश भोजनवाला, संतोष लड्ढा, गोपाल बगड़िया, अर्जुन संघई, गोपाल सर्राफ, सत्येंद्र प्रसाद, सज्जन खंतान, विशाल भदानी, राजकुमार श्रीवास्तव, अमित बंसल, प्रीति केड़िया, संतोष देवी हिसारिया, मिनी हिसारिया, राखी भदानी, पूनम हिसारिया, अराध्या हिसारिया,ज्योति सर्राफ, रंजीत चैधरी, पीयूष शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, हर्षित सोमानी, राजू शर्मा, आदित्य पिलानिया, तेजस्वी भदानी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons