LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एडमिशन फार्म लेने आए युवक ने काॅलेज कर्मियों के साथ की मारपीट

घटना में तीन काॅलेज कर्मियों को आई चोटे, बाइक छोड़ कर भागा युवक

गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज परिसर में बुधवार को एक बार फिर मारपीट की घटना हुआ। इसमें कॉलेज के इंटर विभाग के तीन कर्मियों को मामूली चोट आई है। तीनांे कर्मियों के साथ मारपीट कर सारे आरोपी युवक भागने में सफल रहे। लेकिन आरोपियों के एक बाइक को कर्मी पकड़ने में सफल रहे। हालांकि इस दौरान कुछ पल के लिए कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मारपीट करने वाले युवकों में से एक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में किया गया है। लेकिन आरोपी धर्मेंद्र के साथ कई ओर युवक भी शामिल थे।

फार्म लेने आये युवक को मास्क लगाने की बात कहने पर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार इंटर विभाग के कर्मी लैब बॉय मिथिलेश सिंह समेत कलर्क मृत्युंजय कुमार और जमुना वर्मा अपने सरकारी काम को निपटा रहे थे। इसी दौरान धर्मेंद्र नामक युवक पहले इंटर विभाग के सेक्शन पहुंचा और मिथिलेश से इंटर के सेकंड ईयर के एडमिशन फार्म की मांग करने लगा। धर्मेंद्र द्वारा फार्म की मांग करने पर लैब बॉय मिथलेश ने धर्मेंद्र से मास्क पहन कर आने को कहा। मिथलेश द्वारा ये कहे जाने के बाद ही बहसबाजी शुरू हो गया। जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान आरोपी धर्मेंद्र ने फोन कर अपने 5-7 दोस्तों को कॉलेज बुला लिया। इसके बाद ही कॉलेज में हंगामा हुआ और धर्मेंद्र के साथ आए युवकों ने पहले मिथलेश को पीटना शुरू किया। इस दौरान कलर्क मृत्युंजय और जमुना लैब बॉय मिथलेश को बचाने आए। तो इन युवकों ने तीनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जब काॅलेज के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो सारे आरोपी युवक भागने में सफल रहे। लेकिन भागने के क्रम में एक युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons