कोडरमा से गायब छात्रा पहुंची गिरिडीह के धनवार थाना
- डरी सहमी छात्रा पुलिस को कुछ भी बताने में दिखी असमर्थ
- साथ पढ़ाई करने वाले चार छात्रों पर अपहरण का शक
गिरिडीह। कोडरमा से लापता नाबालिग छात्रा गिरिडीह के धनवार थाना से डोमचांच पुलिस ने बरामद किया। बुधवार को दोपहर ही लापता छात्रा खुद रहस्मय तरीके से धनवार थाना पहुंच गई। मामला छात्रा के अपहरण से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। धनवार थाना पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद डोमचांच थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह पुलिस जवानों और छात्रा के पिता के साथ धनवार थाना पहुंचे और लापता छात्रा को डोमचांच ले गए।
जानकारी के अनुसार बेटी के लापता होने की सूचना पिता ने मंगलवार की शाम को ही डोमचांच थाना को दिया था। इधर बुधवार दोपहर धनवार थाना पहुंचने के बाद डरी-सहमी छात्रा ने पुलिस को कुछ भी बताने में असमर्थ थी। इधर बुधवार की सुबह छात्रा जब धनवार थाना पहुंची और छात्रा को लेने पिता के साथ धनवार थाना पहुंचे डोमचांच थाना प्रभारी ने अपहरण के इस मामले को नया एंगल देतेे हुए पिता द्वारा बेटी के साथ किए मारपीट के कारण गुस्से में बेटी के घर छोड़ देने की बात कह दिया।
मामला पूरी तरह से छात्रा के अपहरण से जुड़ा बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि धनवार थाना प्रभारी ने भी किया है। जबकि मंगलवार की सुबह छात्रा अपने घर से साईकिल से डोमचांच बाजार जाने की बात कहकर निकली। इसके बाद से छात्रा का कोई पता नहीं चला। लेकिन मंगलवार देर रात से जब छात्रा को पुलिस ने तलाशना शुरु की, तो दुसरे दिन पुलिस को छात्रा की साईकिल डोमचांच बाजार के एक किराना दुकान से बरामद किया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो छात्रा का अपहरण चार युवकों द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है। डोमचांच थाना इलाके के गांव के मध्य विद्यालय में छात्रा पढ़ाई करती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिन चार युवकों ने छात्रा का अपहरण किया। वे चारों संभवत छात्रा के कोंचिग इन्स्टीच्यूट में ही पढ़ाई करते है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वैसे यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अपह्त छात्रा के साथ कोई गलत घटना तो नहीं हुई। लिहाजा, डोमचांच पुलिस छात्रा का मेडिकल जांच कराएगी।