आठ दिसबंर को आहुत बंद को लेकर राजनीतिक दल और सिविल सोसाईटी ने किया कोडरमा में बैठक
कोडरमाः
किसान विरोधी तीनों अध्यादेश के खिलाफ आगामी आठ दिसबंर को आहुत भारत बंद को लेकर रविवार को कोडरमा में वामपंथी दलों के साथ विपक्षी दलों ने तैयारी तेज कर दिया है। शहर के एक्सीलेंट होटल में राजनीतिक दलों के साथ कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक किया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता सिविल सोसाईटी के उदय द्विवेदी ने करते हुए कहा कि सात दिसबंर को कोडरमा में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही बंद को लेकर सारा दिन शहरी क्षेत्र में घोषणा कराया जाएगा। सोसाईटभ् के अध्यक्ष ने कृषि बिलों को किसान विरोधी बिल बताते हुए कहा कि किसानों के साथ अन्याय बर्रादश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में तय कार्यक्रम के तहत आठ दिसबंर को तमाम विपक्षी दल सड़क पर उतर कर बिल के खिलाफ पूरे कोडरमा में बाजारों और सार्वजनिक उपक्रमों को बंद कराया जाएगा। इस बीच बैठक में कांग्रेस नेता मनोज सहाय, सईद नसीम, परेश कुमार सिन्हा, तुलसी मोदी, राजद नेता राहुल यादव, निर्माण मजदूर यूनियन के प्रेम प्रकाश के अलावे सिविल सोसाईटी के चरणजीत सिंह, धीरज यादव समेत कई मौजूद थे।