LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जमुआ के पोबी में मनाया संविधान निर्माता का निर्वाण दिवस, लोगों ने अर्पित किया श्रद्धाजंलि

गिरिडीहः
जमुआ के पोबी पंचायत में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अबेंडकर का निर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रतिमा के समक्ष जहां दीप जलाकर और माल्यार्पण कर बाबा भीमराव अबेंडर को श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। वहीं पोबी के मुखिया नकुल पासवान ने संविधान निर्माता के व्यक्तिव को आने वाले पीढ़ियों के लिए यादगार बताया। मुखिया ने संविधान निर्माता को समाजिक समरसता प्रतीक बताते हुए कहा कि भारतीय समाज के संविधाान निर्माता हमेशा अग्रदूत रहेगें। ऐसे में संविधान निर्माता का पूरा राष्ट्र ऋणि है। मौके पर कार्यक्रम को सेवानिवृत शिक्षक घनश्याम दास ने संबोधित करते हुए कहा कि जातिगत राजनीति ने राजनीति दलों को वर्तमान में काफी कुत्सित कर दिया है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों को संविधान निर्माता से प्रेरणा लेने की जरुरत है। इधर कार्यक्रम में मोहन दास, महेन्द्र, मो. असंारी समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons