LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

कोडरमा के रण में 17 प्रत्याशी तो गांडेय के रण में 11 प्रत्याशी, अल्पंसख्यक समुदाय के प्रत्याशी की संख्या सबसे अधिक

गिरिडीहः
नामांकन खत्म होने के बाद शनिवार को गिरिडीह के पपरवाटांड स्थित समाहरणालय में स्कू्रटनी की प्रकिया को पूरा किया गया। इस दौरान डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जहां कोडरमा के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की स्कू्रटनी किया। तो वहीं दुसरी तरफ जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने गांडेय उप चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की स्कू्रटनी किया। 26 अप्रेल से शुरु हुए नामांकन की प्रकिया के अंतिम दिन शुक्रवार तक कोडरमा के लिए दलीय और निर्दलीय आधार पर 18 प्रत्याशियों ने 30 सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। वहीं शनिवार को डीसी के द्वारा किए गए स्कू्रटनी के बाद अब चुनावी मैदान में 17 प्रत्याशी रह गए है। स्कू्रटनी में 1 प्रत्याशी का पर्चा रद्द कर किया गया। और अब इस प्रकार कोडरमा के चुनावी रण में केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी है। तो इंडि गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी में झामुमो नेता जयप्रकाश वर्मा, मूलनिवासी समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय कृष्ण, लोकहित अधिकार पार्टी के अखिलेशवर साहु के साथ अधिकांश निर्दलीय प्रत्याशी जयनारायण दास, राजेश, रामेशवर समेत कई और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।

इधर गांडेय उपचुनाव के रण में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन का प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष दाखिल किया था। शनिवार को हुए स्कू्रटनी के बाद गांडेय उपचुनाव के रण में अब 11 प्रत्याशी डटे है। जबकि 13 नामांकन प्रपत्रों में दो निर्दलीय प्रत्याशी ज्याउद्दीन अंसारी और मुख्तार अंसारी का नामांकन प्रपत्र रदद् कर दिया गया। तो चुनावी रण में भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, इंडि गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा, अवद्येश सिंह, शब्बीर अंसारी, एआईएमआईएम से इंतेखाब अंसारी, कौसर आजाद, ताहिर अंसारी, शहादत अंसारी शामिल है। जो चुनावी रण में डटे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons