LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह पहुंचे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, कई मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

  • मतदान केन्द्रों पर कार्यरत बीएलओ से की बातचीत, दिए कई निर्देश
  • मतदान केन्द्रांे में मतदाताओं की सुविधाओं का लिया जायजा

गिरिडीह। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार रविवार को गिरिडीह पहुंचे और कोडरमा लोकसभा के साथ साथ गाण्डेय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय अहिल्यापुर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 292, उत्क्रमित मध्य विघालय पुतरिया, गांडेय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 298, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जौरासीमर, गाण्डेय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 300 एवं पंचायत सचिवालय, जामजोरी स्थित मतदान केन्द्र संख्या 305 का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर कार्यरत बीएलओ से बातचीत कर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी), अबसेंट, शिफ्टेड एवं एएसडी सूची के अद्यतन किए जाने और वालेंटियर के चयन की जानकारी ली। साथ ही मतदान केन्द्र पर उपस्थित मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों, वॉलेंटियर, रसोईया से बात कर मतदान के दिन उनके दायित्वों के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन आकर मतदान करने में अक्षम मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली और घर से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की। इसके अलावा मतदान केन्द्र पर शौचालय, रैंप आदि न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली।

मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने लोगों से कहा कि वे मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें। कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए वॉलेंटियर सेवाकार्य में लगाये गये हैं। वहीं नैतिक मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदान केन्द्र जागरूकता समूह बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने सभी को पूरी संवेदनशीलता के साथ सजग रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान गिरिडीह के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विसपुते, गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons