LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आधी रात को घर में चोरी करने घुसे एक युवक को लोगों ने पकड़ा

  • मारपीट करने के बाद किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह। तिसरी थाना अंतर्गत रानाडीह गांव में तीन बजे रात को रामधनी दास के घर में चोरी करने के आरोप में गांव के ही गुलाम दास को घर के लोग पकड़ कर खंभा में रस्सी से बांध दिया। इस दौरान शोर मचाने पर काफी लोग जुट गए। सुबह होते ही तिसरी पुलिस को मामले की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच के बाद आरोपी गुलाम थाना ले गए।

इस संबंध में रामधनी दास ने बताया की वे और उनकी पत्नी के अलावे घर में बेटी दामाद अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। बेटी के कमरा में घुस कर बेटी के गला से मंगलसूत्र खोल लिया। जिससे उसकी नींद टूट गई और वह हल्ला करने लगी। पत्नी की आवाज सुनकर दामाद संटू दास उठ गया और सभी चोर को खोजने लगे। काफी खोजने पर चौकी के नीचे एक व्यक्ति घुसा हुआ था। जिसे बाहर निकालने पर वह भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान हल्ला सुन कर आस पास के लोग जमा हो गए।

रामधनी दास ने बताया कि उक्त आरोपी गुलाम गांव के ही फुफेरा भाई का पुत्र है। वहीं तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक ने कहा कि रानाडीह गांव से चोरी के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons