LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बेकाबू रफ्तार ने गिरिडीह में सोमवार को किया जबरदस्त विष्फोट, मिले 229 नए संक्रमित, शहर में सबसे अधिक 92 केस

जिला मुख्यालय के दो कोविद सेंटर में 17 संक्रमितों की हालत गंभीर, 24 जेट न्यूज भी कर रहा अपील

गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के बेकाबू रफ्तार ने सोमवार को गिरिडीह में जबरदस्त विष्फोट करते हुए पुराने सारे रिकार्ड तोड़ डाला। पूरे जिले में सोमवार को कोरोना के 229 नए मामले सामने आएं। तो 17 संक्रमितों के हालत भी बेहद गंभीर बताएं जा रहे है। जिनका इलाज शहर के सदर अस्पताल में बने कोविद सेंटर और बदडीहा एएनएम हाॅस्टल में चल रहा है। फिलहाल संक्रमण के कारण गंभीर 17 संक्रमित को लगातार 24 घंटे से अधिक वक्त से आॅक्सीजन चढ़ रहा है। तो एक संक्रमित की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इधर सोमवार को आएं 229 नए केस के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 500 सौ से अधिक बताई जा रही है। हालांकि स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो कुछ संक्रमितों के डिस्चार्ज होने की बात सामने आई है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो जिले में आएं 229 नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या शहर में 92 के करीब है। शहर का संभवत कोई ऐसा इलाका हो। जहां सोमवार को संक्रमित नहीं पाएं गए। इनमें कुछ कारोबारी, सरकारी कर्मी भी बताएं जा रहे है। जिनकी पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। वहीं शहर के बाद संक्रमितों की दुसरी बड़ी संख्या तिसरी में 33 है। तो जमुआ में 15, गिरिडीह के सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में दो, गांवा में 8, बेंगाबाद में छह, बिरनी में 11, देवरी में 3, डुमरी में 6, गांडेय में 5, धनवार में 9, पीरटांड में 5 संक्रमित बताएं जा रहे हैै।
जानकारी के अनुसार जिले के कुछ प्रखंडो में मिले संक्रमित प्रवासी मजदूरों के मुंबई, दिल्ली समेत अन्य महानगरों से घर वापसी के दौरान उनके संपर्क में आएं लोगों के संक्रमित होने की बात कही जा रही है। जाहिर है कि सोमवार को इतने बड़े पैमाने पर नए केस आने और लगातार संक्रमण से हो रहे मौत के बाद अब जिले में भी हालात बेहद खराब होते जा रहे है। क्योंकि सोमवार की सुबह जब हुआ, तो दुखद खबर के रुप में शहर के युवा अधिवक्ता विशाल आनंद के भाई की मौत कोरोना से दिल्ली में होने की बात सामने आई। ऐसे में हर पाठकों का उनका लोकप्रिय डिजीटल मीडिया न्यूज पोर्टल 24 जेट न्यूज भी अपने पाठकों से अपील कर रहा है कि बेवजह लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। जरुरत पड़ने पर ही बाहर निकले तो सावधनी जरुर बरतें। क्योंकि हर रोज जिले में किसी ना किसी के कोरोना से मौत की सूचना लगातार सुनने को मिल रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons