होली को लेकर तिसरी थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
लोगों से की शांति व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ होली त्यौहार मनाने की अपील
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के तिसरी चौक चंदौरी, पलमरूवा, गुमगी, खिजुरी आदि जगहों पर होली त्यौहार को लेकर इंस्पेक्टर पास्कल टोपो और थाना प्रभारी संजय नायक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज सिंह पहुंचे और लोगों से सरकार की गाइडलाइन के तहत शांति व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ होली त्यौहार मनाने की अपील की।
कहा कि होली त्यौहार और निर्वाचन दोनों का सफल आयोजन को लेकर फ्लैग मार्च निकाल कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे है। इस बीच सभी को सरकार के गाइडलाइन और आचार संहिता का पालन करते हुए होली त्योहार मनाने की अपील की गई है। मौके थाना प्रभारी संजय नायक, एसआई सुदर्शन बिन, राहुल यादव, समाजसेवी राजकुमार शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Please follow and like us: