LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह झामुमो ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, सदर विधायक सोनू हुए शामिल, तिसरी में भी पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ खेला होली

गिरिडीहः
गिरिडीह झामुमो ने रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का साथ मिला। और कार्यकर्ताओं के साथ सदर विधायक सोनू और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने जमकर होली खेली। हालांकि फगुआ गीत तो नही ंबजे, लेकिन पांरपरिक मजीरें और ढोलक के थाप में कार्यकर्ताओं ने खुद फगुआ गीत पेश किया। और जमकर झूमते नजर आएं। इस दौरान एक-दुसरे को गुलाल लगाया, तो आपसी भाईचारे के इस पावन पर्व की बधाई भी दिया। इस दौरान झामुमो की और से व्यजंन का भी खास व्यवस्था किया गया था। खुद विधायक सोनू इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह समेत पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाया। तो दोनों ने कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी। मौके पर कई कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक सोनू के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, रुपेश कुमार, झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा समेत कई नेता व कार्यकर्ता मोजूद थे।

इधर धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के आवास पर भी होली मिलन समारोह का का आयोजन किया गया। जहां फगुआ के गीतों के बीच पूर्व विधायक अंसारी को नेताओ व कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाया, और त्योहार की बधाई दिया। तो पूर्व विधायक अंसारी का भी उत्साह इस दौरान देखते ही बना, और पूर्व विधायक ने भी नेताओं व कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाया। मौके पर कई युवाओं ने पूर्व विधायक के मौजदूगी में झामुमो का दामन थामा, तो झामुमो की सदस्यता लेने वाले युवाओं को पूर्व विधायक ने झामुमो का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इधर होली मिलन समारोह में संतोष राणा, विपिन साव, अमित सिंह और अनूप राय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons