LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सरिया में संचालित आनंद मेडिकल नर्सिंग होम में गर्भवति महिला की हुई मौत

  • परिजनों ने किया सड़क जाम, कार्रवाई की मांग
  • जिप सदस्य ने सीएस को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की की मांग

गिरिडीह। सरिया में आनन्द मेडिकल में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गईं। 28 वर्षीय महिला बिमला देवी के तीन छोटे बच्चे हैं। महिला की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क पर धरने के रूप में विरोध प्रदर्शन करने लगे।

इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सरिया जीप सदस्य अनूप पांडेय ने परिजनों को संतावना देने के साथ ही सीएस एसपी मिश्रा से बात कर मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की। कहा कि सरिया के लिए इस तरह की यह पलिी घटना नही है इसके पूर्व भी सरिया में कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किए जाने के कारण आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है। कहा कि पिछले दिनों एक नवजात शिशु का शव सरिया चौक के समीप फेंका मिला था लेकिन विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई। जिससे स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सरिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने परिजनों को समझा बुझाकर लोगों को शांत करने के साथ ही सड़क जाम को हटवाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons