14 लाख रुपए मूल्य के पीगआईरन लोड ट्रैलर को गिरिडीह पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
टीएमटी सरिया के निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मैटेरियल पीग आयरन से लोड ट्रैलर को गिरिडीह पुलिस ने जब्त किया है। एसडीपीओ धनजंय राम के नेत्तृव में सरिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने पीग आईरन लोड ट्रैलर को जब्त कर थाना ले गए। जानकारी के अनुसार ट्रैलर में लोड 40 टन पीग आईरन की कीमत 14 लाख रुपया मूल्य के करीब बताया जा रहा है। एसडीपीओ धनजंय राम की माने तो पीगआईरन लोड ट्रैलर गिरिडीह के सरिया थाना इलाके से गुजरते हुए बिहार के पटना के बिहटा पहुंचाया जा रहा था।
लेकिन ट्रैलर में लोड अवैध स्टॉक को लेकर कोई कागजात नहीं मिला। फिलहाल पीगआईरन को लेकर पुलिस अब पता लगा रहा है कि पूरा स्टॉक पटना के बिहटा में किस फैक्ट्री में पहुंचाया जाना था। और कहां से ट्रैलर में लोड किया गया था। लेकिन ट्रैलर में लगा नंबर प्लेट जेएच-02बीजे-7854 झारखंड का ही बताया जा रहा है। इसके अलावे के ट्रैलर में कोई और नंबर प्लेट नहीं मिला।