गिरिडीह के सलूजा गोल्ड स्कूल में मनया गया फार्मेसी दिवस
गिरिडीहः
गिरिडीह-बेंगाबाद रोड स्थित सलूजा गोल्ड स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय फार्मेसी दिवस मनाया गया। स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा के नेत्तृव में हुए फार्मेसी दिवस में इस दौरान स्कूल के शिक्षकों के साथ छात्रों ने भी हिस्सा लिया। बताते चले कि सलूजा गोल्ड स्कूल में फार्मेसी की कोर्स भी शुरु किया गया है। लिहाजा, गुरुवार को स्कूल परिसर में फार्मेसी दिवस मनाया गया। और फार्मेसी के जनक महादेव लाल की जंयती मनाई गई। मौके पर स्कूल के निदेशक सलूजा ने कहा कि देश में फार्मेसी को जन्म महादेव लाल ने दिया था। जिसका मकसद स्वास्थ के प्रति जागरुकता पैदा करना था। तो उच्च शिक्षा को विकसित करना भी। इधर फार्मेसी दिवस को लेकर स्कूल में पेटिंग प्रतियोगिता के साथ स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।