सगे भाईयों के हत्या की घटना के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
पुलिस से की मामले का उद्भोदन कर कार्रवाई करने की मांग
गिरिडीह। जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत केंदुआडीह में बीते तीन नवम्बर को लापता हुए पवन कुमार व पीयूष कुमार तथा पांच नवम्बर को गांव के ही एक अर्धनिर्मित कुएं में शव बरामद हुआ। जिसके बाद अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा मामले का उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने से आक्रोशित बरजो के नवयुवकों द्वारा मंगलवार को केंडल मार्च निकाला गया। केंडल मार्च का नेतृत्व धर्मेंद्र विश्वकर्मा व मानव शास्त्री ने किया। उक्त मार्च बरजो के लट्टू बाबा चैक से निकलकर बरजो मोड़, लाला टोला, पांडेय टोला, हरिजन टोला, पंडित टोला आदि जगहों का भर्मण किया।
इस बाबत लोगांे ने पुलिस प्रशासन से अतिशीघ्र मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की माँग की है। साथ ही ऐसे जघन्य अपराधियो को फांसी की सजा दिये जाने की माँग की। मौके पर रविन्द्र विश्वकर्मा, बंटी राणा, सुषेण पांडेय, सतीश शर्मा, नथुनी विश्वकर्मा, उपेन्द्र विश्वकर्मा के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।