LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में हुए शामिल

  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया उद्घाटन
  • सदर विधायक के साथ साथ बगोदर व गांडेय विधायक ने सरकार के कार्यकाल की सराहना करने के साथ ही जिले की समस्याओं से कराया अवगत
  • जिले की गरीब जनता के लिए दो लाख अबुआ आवास देने की रखी मांग

गिरिडीह। गिरिडीह में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह पहुंचे। बोड़ो स्थित हवाई अड्डा हेलिकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का झामुमो व कांग्रेस के नेताओं पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं झंडा मैदान पहुंचने पर सीएम के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उत्पाद मंत्री बेबी देवी, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

सभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम से जनता को काफी उम्मीदे है। यही वजह है कि पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। कहा कि अबुआ आवास की योजना से क्षेत्र की गरीब ग्रामीणों के चेहरे पर चमक दिख रही है, इसलिए गरीब जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से गिरिडीह जिले के लिए कम से कम दो लाख अबुआ आवास देने की मांग की। कहा कि पिछली सरकारों के अपेक्षा हेमंत सरकार के कार्यकाल में जनता के हीत में लगातार काम हुए है इसलिए अब कार्यालयों में लोगों की भीड़ कम दिखती है।

बगेादर विधायक विनोद सिंह ने गिरिडीह जिले के 51वें वर्षगांठ की शुभकानाएं देते हुए कहा कि आज हमारा गिरिडीह 51 वर्ष का हो गया है। इन 51 वर्षों में जिले का काफी हद तक विकास हुआ है। लेकिन आज भी प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय है। कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर उनके द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा प्रवासी मजदूरों के हीत में कई काम किए गए है। हालांकि प्रदेशों में रहने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी झारखंड सरकार को पहल करने की आवश्यकता है। क्यांेकि केन्द्र सरकार की आयुष्मान कार्ड का लाभ नही मिल पाता है। इस दौरान उन्होंने सुदूरवर्ती इलाके की जनता के लिए स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए यातायात व्यवस्था के लिए झारखंड सरकार को पहल करने की जरूरत है, ताकि छात्रों को 30-35 किलोमीटर की दूरी तय कर जाने में होने वाली परेशानी से राहत मिल सकें। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से सरकार के आखिरी वर्ष में पूर्व के अपेक्षा ओर भी अधिक बेहतर ढंग से जनता के हीत में कार्य करने का आग्रह किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons