गांडेय के चतरा गांव में जमुई के कमरू पुजहर की मिली लाश
- बेहद ही दर्दनाक तरीके से गला रेत कर की गई हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह। गांडेय थाना क्षेत्र के चतरा गांव में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फेल गई। उक्त व्यक्ति की हत्या बेहद दर्दनाक तरीके से गला रेत कर किया गया। शव मिलने की जानकारी मिलने के मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। वहीं मृतक की पहचान बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के रागमतिया गांव निवासी 40 वर्षीय कमरू पुजहर के रूप में की गई। इस दौरान मामले की जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। हालांकि मृतक के हत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नही आया है। इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Please follow and like us:




