तिसरी के लोकाई पंचायत में लगी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार
- ऑन द स्पॉट कई मामलों का किया गया निष्पादन, अबुआ आवास के लिए दिए गए आवेदन
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाई पंचायत के नयनपुर स्कूल में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ संग्राम मुर्मू, प्रमुख राजकुमार यादव, उपप्रमुख बैजू मरांडी उपस्थिति थे। शिविर में कई विभाग का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था और सभी स्टॉल में अलग-अलग समस्याओं से सबंधित आवेदन को लेकर ऑन द स्पॉट भी काम किया जा रहा था। शिविर में अधिकतर देखा गया अबूआ आवास का आवेदन दिया जा रहा था। इस दौरान बीडीओ संग्राम मुर्मू आपकी सरकार आपके द्वारा में सभी स्टॉल में जाकर जांच किए और सभी कर्मचारी से पूछ ताछ भी किया गया।
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मो0 मुनीबउद्दीन ने कहा कि अबुआ आवास का भीड़ जायदा है। इसलिए प्रधानमंत्री आवास बंद कर दिया गया है इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अबूआ आवास योजना निकलकर अधिक से अधिक गरीब व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल सके। इस शिविर में ऑन द स्पॉट काम हो रहा है जो जांच करने का वह जांच के उपरांत काम किया जाएगा।
शिविर में पंचायत सेवक दुलार मरांडी, रोजगार सेवक दीपेश सिन्हा, जेई बिरेंद्र कुमार, आलोक कुमार, ऑपरेटर बिक्की सिन्हा, प्रमोद सिंह आदि कई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।