गिरिडीह सीसीएल प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ कोलियरी मजदूर यूनियन ने शुरु किया आंदोलन
गिरिडीहः
गिरिडीह सीसीएल प्रबंधन अपनी मनमानी खत्म कर नहीं रहा। तो दुसरी तरफ प्रबंधन के खिलाफ कोलियरी मजदूर यूनियन का आंदोलन भी अब तेज हो चुका है। शुक्रवार को ही यूनियन के बैनर तले मजदूर और यूनियन के नेताओं ने ओपेनकाॅस्ट खदान में अनिचिश्तकालीन धरना शुरु किया। धरने का नेत्तृव यूनियन के नेता तेज लाल मंडल कर रहे थे। धरने में शामिल यूनियन के नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैथन पाॅवर लिमिटेड ने ओपेनकाॅस्ट खदान में एक हजार टन का डीओ लगाया है। लेकिन एमपीएल और सीसीएल प्रबंधन साजिश के तहत मजदूरों से लोडिंग कराने के बजाय पैलोडर व दुसरे मशीनों से हर रोज कोयले का उठाव करा रहा है। इसे ओपेनकाॅस्ट के हजारों मजदूर बेरोजगार हो चुके है। यूनियन के नेताओं ने यह भी कहा कि गिरिडीह के दोनों खदानों में पहले से ही मजदूरों द्वारा लोडिंग कराने का नियम रहा है। अब एमपीएल ने डीओ लगाया, तो सीसीएल द्वारा एमपीएल को मशीनों से कोयला उठाव करने का निर्देश कैसे जारी कर दिया। धरने के दौरान सीटीओ के अभाव में बंद पड़े कबरीबाद खदान को लेकर भी यूनियन के नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन और जीएम पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि प्रबंधन नहीं चाहता कि कबरीबाद खदान दुबारा चालू हो। वहीं अब ओपेनकाॅस्ट खदान के सीटीओ की तिथि भी 31 दिसबंर तक रह गया है। सीटीओ नहीं मिलने पर ओपेनकाॅस्ट खदान भी बंद हो सकता है। धरने में मुखिया हरगौरी साव, महादेव मंडल, सीताराम हांसदा, रसिक बेसरा, धनेशवरी देवी, चूड़का हांसदा समेत काफी संख्या में मजदूर और यूनियन के नेता मौजूद थे।