LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बेकाबू ट्रक के कहर से सरिया में बाईक सवार बाल-बाल बचें, लेकिन सारे बाईक हुए क्षतिग्रस्त

गुरुवार होने के कारण बंद था बाजार, कम थी भीड़

गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया बाजार में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। धान से लोड एक बेकाबू ट्रक के चपेट में छह बाईक आ गए। गनीमत रहा कि जिस वक्त यह घटना हुई। उस वक्त बाईक के पास कोई नहीं था। सिर्फ सात बाईक क्षतिग्रस्त हुए है। सरिया बाजार के समीप गणेश मोदी के मोबाइल दुकान के बाहर यह घटना हुई। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुरुवार होने के कारण सरिया बाजार भी बंद था। और बाजार में भीड़ नहीं था। इसी बीच देर शाम धान से लोड एक ट्रक बगोदर की और से सरिया बाजार घुस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक तेज गति से ट्रक चलाता हुआ जा रहा था। लिहाजा, बाजार घुसते ही चालक का संतुलन ट्रक से खो गया। और बेकाबू ट्रक एक मोबाइल दुकान के बाहर खड़े सात बाईक पर चढ़ गइ। इसे सातों बाईक क्षतिग्रस्त हो गया। गुरुवार होने के कारण ही मोबाइल दुकान भी बंद था। लेकिन इस मोबाइल दुकान के आसपास कई और दुकान थे। जहां इन बाईक मालिकों द्वारा समानों की खरीदारी की बात कही जा रही है। दुकानों में समानों की खरीदारी करने के कारण सातों बाईक के बाईक सवार एक बड़े घटना से बाल-बाल बच गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सरिया थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। और ट्रक को जब्त कर थाना ले गई। जबकि चालक व खलासी को पुलिस पकड़ कर थाना ले गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons