झामुमो की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने व लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
- मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना: निजाममुद्दीन
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पुराना अग्रवाल हाई स्कूल के प्रांगण में झामुमो प्रखंड कमिटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष रिंकु बरनवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के पूर्व विधायक निजामउद्दीन अंसारी और प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष मो0 मुनीब उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड कमिटी मजबूत बनाने, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी, प्रखंड कमिटी से पंचायत कमिटी और पंचायत कमिटी से बूथ कमिटी का गठन करने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान के दौरान झामुमो के पूर्व विधायक निज़ामउद्दीन अंसारी ने कहा कि बीजेपी सरकार को रहते हुए जो मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ घटना घटी है वह बहुत ही शर्मनाक बात है। कार्यवाही होती भी है तो दो महीना के बाद बीजेपी सरकार की आंख खुलती है। कहा कि सरकार भोले भाले आदिवासी एवं जनता को गुमराह कर रही है। वहीं प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड से पंचायत तक पार्टी को मजबूत बनाना है। आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से झामुमो पार्टी की जीत होगी। इसके लिए झामुमो के कार्यकर्ता कमर कसर लिए है। कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव में जगह जगह जाकर बैठक कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम कर रही है।
बैठक में करीम अंसारी, सिमोन हांसदा,सुदामा बरनवाल, सुरेश मरांडी, मनोज यादव आदि सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।