बेकार हो चुके टायरों से बनीं कलाकृतियों की बंगाल में लगेगी प्रदर्शनी
कोलकाता। जल्द ही पश्चिम बंगाल में देश का पहला ‘टायर पार्क’ बनेगा। बेकार हो चुके टायरों और उसके खराब हिस्सों से बनीं कलाकृतियों की प्रदर्शनी इस पार्क में लगाई जाएगी। इस तरह का पार्क देश में कहीं भी नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधारण के पीछे का मुख्य विचार यह है कि कचरे को कैसे कला में तब्दील किया जाये।
पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजनवीर कपूर ने बताया कि किसी भी रद्दी सामान को कचरा नहीं कहा जा सकता है। इसका दोबारा इस्तेमाल कर इसे कला का रूप दिया जा सकता है। पश्चिम बंगाल परिवहन निगम जल्द टायर पार्क शुरू करेगा। कई बस डिपो में इस्तेमाल से हटाए गए टायरों पर दोबारा काम किया गया और इसे डब्ल्यूटीसी की टीम ने उन्हें रंग-बिरंगे आकार में बदला है। उन्होंने बताया कि यह टायर पार्क एस्प्लानेड क्षेत्र में खुलेगा। यहां एक छोटा कैफे भी होगा, जहां लोग बैठकर आराम कर सकते हैं और टायर से बनी कलाकृतियों को देखकर आनंद उठा सकते हैं। जल्द ही इसके शुभरांभ की तारीख घोषित की जाएगी।