LatestNewsगिरिडीहझारखण्डहेल्थ

शिवम नर्सिंग होम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 40 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

शिविर को सफल बनाने में अस्पताल प्रबंधन का रहा अहम योगदान

गिरिडीह। भारतीय रेड क्राॅस के सहयोग से शहर के बरगंडा मेें संचालित शिवम नर्सिंग होम द्वारा अस्पताल परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नर्सिंग होम की प्रबंधक डाॅ इंदिरा सिंह, डाॅ एसके सिंह, डाॅ स्मिता सिंह, डाॅ साकेत कुमार, डाॅ मधुभूषण के अलावे अस्पताल के मुकेश कुमार वर्मा, प्रदीप स्वर्णकार, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य अस्पताल कर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और शिविर को सफल बनाया। इस दौरान करीब 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वहीं शिविर में प्ररेणा अरोड़ा, किरण यादव, माधुरी कुमारी, बिन्दू ंिसह, उर्मिला यादव, अस्पताल की सफाईकर्मी बासमती देवी ने पहली बार रक्तदान किया।

रेडक्राॅस के पदाधिकारियों ने की शिविर की सराहना

मौके पर रेडक्राॅस गिरिडीह इकाई के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डाॅ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान ने शिविर के आयोजन करने के लिए शिवम नर्सिंग होम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए ऐसे ही सबों को आगे आना चाहिए। शिविर को सफल बनाने में रेडक्राॅस के पदाधिकारियों के अलावे सक्रिय सदस्य सुजित कपिसवे, आजीवन सदस्य रिंकेश कुमार, श्रेया क्लब के सचिव रमेश यादव के अलावे ब्लड बैंक के मुख्य टेक्नीशियन रघुनंदन प्रसाद, सोहेल अख्तर, रंजीत कुमार, मो. ईजाज, सरिता सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons