मजदूरों से भरी ऑटो असंतुलित होकर पलटी, एक महिला की मौत, दो घायल
- ऑटो पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे थे सभी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र के जमीनीजोर नाला के समीप शनिवार शाम को एक टेंपू पलटने से जहां एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान नाइके मरांडी पिता स्व गेंदों मरांडी के रूप् में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए तिसरी राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद सभी को गिरिडीह रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
घटना के बाबत बताया गया कि एक टेंपू में करीब 12 लोग सवार होकर कारीपहरि अपने गांव से कोडरमा जिला अंतर्गत ढोढ़ाकोला गांव मजदूरी करने जा रहे थे। इसी क्रम में टेंपू डाउन में असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल नाइके मरांडी सहित अन्य लोगों को तिसरी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
तिसरी अस्पताल में थानसिंहडीह पंचायत के मुखिया मदन यादव, बढ़न रविदास और कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव के सहयोग से घायलों को बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस द्वारा गिरिडीह भेजा गया।




