झारखंड फैडरेशन ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण जैन पहुंचे गिरिडीह
मारवाड़ी युवा मंच ने कार्यक्रम का आयोजन कर किया सम्मानित
गिरिडीह। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं झारखंड फैडरेशन ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा रविवार को गिरिडीह पहुंचे। इस मौके पर गिरिडीह मारवाड़ी युवा मंच ने युवा भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमंे रांची से आये हुए फैडरेशन ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को बुक्के व शॉल देकर सम्मानित किया गया।
व्यपारियो के लिए हर सम्भव मदद: प्रवीण जैन
मौके पर प्रवीण जैन ने कहा कि व्यपारियो के लिए हर सम्भव मदद की जायेगी। किसी को भी व्यपार करने में कोई परेशानी नहीं होगी। उनकी पूरी टीम ने युवा मंच के कार्यक्रम को बहुत सराहा है। इस दौरान उन्होंने व्यवसाय से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उनके साथ राहुल मारू, वरुण जालान, परेश गट्टानी आये हुए थे।
कार्यक्रम में थे उपस्थित
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी, बांके बिहारी शर्मा, मंच अध्यक्ष रोहित जालान, सचिव धीरज जैन, नीलकमल भरतिया, शेखर जालान, अंकित सरावगी, चन्दन केडिया, दिनेश खेतान, संजय भुदोलिया, अमित बाछुका, दीपक जैन, सुनील अग्रवाल, गोपाल सोंथालिया, गौरव केडिया, अमर अग्रवाल, विशाल सिंघानिया, राहुल केडिया के साथ ही प्रेरणा की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, कविता राजगढ़िया, आशा खण्डेलवाल, अर्चना केडिया, ऋचा केडिया, रिया अग्रवाल उपस्थित थे।