राज्य व्यापी बंदी को लेकर गिरिडीह में युवाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस
गिरिडीहः
नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का बुधवार झारखंड बंद के पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम गिरिडीह में छात्रांे ने मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस में शामिल कुमार तेजस, कुमार वीरेन्द्र, दयानंद कुमार, गणेश कुमार, प्रभात कुमार समेत काफी संख्या में छात्रों की टोली शामिल हुई। झंडा मैदान से निकले मशाल जुलूस में शामिल छात्रों ने इस दौरान हेमंत सरकार के इशारे रांची में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर किए गए लाठी चार्ज पर जमकर भड़ास निकाला। और कहा कि अब इस सरकार के दिन पूरे हो चुके है। सरकार ने युवाओं पर लाठी चलाकर अपने गुस्से का प्रदर्शन किया है तो हेमंत सरकार भी सत्ता से हटने को तैयार हो जाएं। मशाल जुलूस लेकर निकले युवाओं ने राज्य के छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की नीति युवा और छात्र विरोधी है। और इसी कारण नियोजन नीति को राज्य सरकार ने बगैर विचार किए लागू करने का निर्णय लिया है। लेकिन नीति के खिलाफ राज्य के युवाओं का आक्रोश कम नहीं होने वाला। और बुधवार को पूरे राज्य में एक दिवसीय हड़ताल को सफल करने को लेकर युवाआंे ने कमर कस लिया है।