गिरिडीह के डुमरी में तेज सवार बाईक से टकराई दो महिला, एक की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी-गिरिडीह मेन रोड स्थित पीपराडीह गांव के समीप मंगलवार की दोपहर बाईक के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। तो दुसरी महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। इस बीच जानकारी मिलने के बाद डुमरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मृतका के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तो दुसरीे महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार पीपराडीह गांव की महिला खेमिया देवी और पूरनी देवी दोनों सुबह महुआ चुनने जा रही थी। इसी दौरान डुमरी के असुरबांध कमल रविदास का बेटा रंजीत अपने बाईक से पूरे स्पीड में गुजर रहा था। इसी क्रम में रंजीत के बाईक से दोनों महिलाओं की टक्कर हो गई। जिसमें खेमिया देवी को इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में उसकी मौत हुई। जबकि पूरनी देवी का इलाज अब भी धनबाद में चल रहा है। जख्मी पूरनी देवी के बेटे ने बाईक सवार रंजीत के खिलाफ डुमरी थाना में आवेदन दिया है। औी इसी आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।