LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा सांसद ने किया वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना सहभागिता देने का किया अहवान

कोडरमा। सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने कोडरमा सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक परिसर, गोमो स्वास्थ्य केंद्र के अलावे झुमरी तिलैया नगर में भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे हैं हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद अन्नपूर्णा ने उपस्थित लोगों से कहा कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को सरकार द्वारा वैक्सीन लगाया जा रहा है। सभी लोग कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना को भगाने में सभी को अपनी सहभागिता निभाने की जरूयरत है।

सांसद के साथ थे उपस्थित

सांसद अन्नपूर्णा के साथ कोडरमा के सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद, डॉ रंजीत कुमार, डॉ रुपेश सिन्हा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, सांसद प्रतिनिधि सह नगर महामंत्री संजय शर्मा, जिप सदस्य शांति प्रिया, इंद्रदेव बर्णवाल, राजेश सिन्हा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राखी भदानी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीता लोहानी, रेखा भदानी, विशाल भदानी, निरंजन कसेरा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons