LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गरीब बुजुर्ग परिवार को नही मिला राशन, परेशान

  • माले नेता ने परिवार से मिलकर उपलब्ध कराया राशन

गिरिडीह। सरिया प्रखंड क्षेत्र के ऊरो झरहा गाँव में गरीब बुजुर्ग परिवार के पास राशन कार्ड होने के बाद भी राशन नही मिलने के वजह से उनके समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गई है। हालांकि सोमवार को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने के बाद माले नेता जिम्मी चौरसिया, विशाल गंभीर व अविनाश सिंह ने उन्हें राशन उपलब्ध कराया।

राशन देने जब माले नेता पीड़ि़त परिवार के घर पहुंचे तो उन्हें पता चला की डीलर की मिली भगत के कारण राशन कार्ड से उनका नाम हटा दिया गया था। मामले को लेकर उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात की ओर मामले से अवगत कराया। साथ ही जल्द से जल्द पीड़ित परिवार का नाम राशन कार्ड चढ़ाने का आग्रह किया।

इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार सिन्हा ने बताया की सभी पंचायत के मुखिया लोगों को आपूर्ति विभाग ने प्रति पंचायत दस हजार रुपए की राशी उपलब्ध कराई है ताकि जरुरतमंद परिवार या फिर किसी कारण वश राशन कार्ड नही बन पाया उन्हें वह उस फंड से राशन उपलब्ध करवा सकते है।

Please follow and like us:
Hide Buttons