कार्यवाही के नाम पर लकड़ी का बोझा पकड़ रहे है वनकर्मी
गस्ती के दौरान वनकर्मी ने 20 बोझा लकड़ी और कुल्हाड़ी किया जप्त
गिरिडीह। गावां वन प्रक्षेत्र अंतर्गत गेरेवा के जंगलों बुधवार कि सुबह गस्ती कर रहे वन कर्मियों ने 20 बोझा लकड़ी के साथ-साथ 20 कुल्हाड़ी जप्त कर खानापूर्ति करने का कार्य किया गया। बताया गया इन लकड़ी के बोझा को गरीब महिलाओं द्वारा बेच कर दैनिक जीवन गुजर बसर किया जाता है। मगर जंगल के नष्ट होने कि शिकायत के बाद वन कर्मियों ने लकड़ी माफियाओं को पकड़ने के लिए गस्ती की गई। किन्तु इन माफियाओं को पकड़ने की जगह बोझा ले जाने वाले गरीबों को पकड़ कर खानापूर्ति किया गया।
वहीं वन पाल जयप्रकाश राम महतो ने बताया कि उन्हें गरेवा के जंगलों में गस्ती के दौरान लकड़ी का बोझा ले जाती महिला मिली। जिनसे उन्होंने लकड़ियों को जब्त कर वन कार्यालय परिसर ले आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लकड़ी काटने वाले माफियाओं को पकड़ने के लिए अभी लगातार छापेमारी किया जाएगा।
विगत हो कि मंगलवार को लकड़ी माफियाओं व भूमाफियाओं द्वारा सैकड़ों हेक्टेयर जंगल को नष्ट करने का ग्रामीणों ने विरोध किया था और इसकी खबर भी प्रकाशित कि गई थी। जिसके बाद वन कर्मीयों ने कार्यवाही करने की बात कहते हुए खानापूर्ति करना शुरू कर दिया है।