LatestNews

लखारी में नशे में पिस्तौल लहरा रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह। पचंबा थाना इलाके के लखारी मुहल्ले में पिस्तौल लेकर स्थानीय लोगों को धमका रहे युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ा युवक लखारी का रहने वाला लालू राय बताया जा रहा है। तमंचे के साथ युवक के पकड़ाने की पुष्टि पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने भी किया है।

जानकारी के अनुसार पिस्तौल के साथ स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ा युवक लालू राय शराब के सेवन में था और शनिवार की देर शाम नशे में अपने पास रखे पिस्तौल को अचानक निकाल कर फिल्मी स्टाईल में हवा में लहराने लगा। कोई बड़ी अनहोनी घटना होती है इसे पहले ही स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह दबोचते हुए उसके हाथ में रखे पिस्तौल को छीन लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दिया। जब काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी, तो स्थानीय लोगों ने उसे पचंबा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons