LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल पहुंचे बुटबरिया गांव, मृतक प्रेम बास्के के परिजनों से की मुलाकात

  • अगस्त को बेंगलुरू में छत से गिरने के कारण हुई थी प्रेम की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री ने की आर्थिक मदद

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय बुटबरिया गांव के रहने वाले प्रेम बास्के बेंगलुरू में बीते 13 अगस्त को छत से गिर कर मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद गुरुवार को झारखंड के प्रथम मुख्य मंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी तिसरी पंचायत के बूटवारिया गांव पहुंचे और मृतक की पत्नी अनीता बास्के से मिलकर सहयोग राशि प्रदान करते हुए आवास, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं को दिलवाने का आश्वासन दिया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव, चंदौरी मंडल अध्यक्ष रविंद्र पंडित, सोनू हेमब्रॉम, सुनील साह, सुनील साव, उदय साव शामिल थे।

मौके पर मृतक की पत्नी अनीता बासके ने बताया उसका पति प्रेम बस्के बीते 1 अगस्त को बेंगलुरू से अपने घर बुटबरिया आया था और काम के लिए पुनः 13 अगस्त को बेंगलुरू के लिए घर से निकला था। बेंगलुरू पहुंचकर फोन कर कहा की हम पुलिस स्टेशन जा रहें है। इतना बोल कर फोन काट दिया उसके बाद कुछ ही देर में उसी नंबर पर पुलिस ने फोन कर बताया कि छत से गिरने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons