बदडीहा में पर्णहरित एफपीओ की बैठक संपन्न
गिरिडीह। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में आइडिया संस्था द्वारा गठित पर्णहरित एफपीओ की एक बैठक मंगलवार को बदडीहा पंचायत सचिवालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएमडी सुरेश वर्मा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि एफपीओ से किसानों को जोड़कर उनका विकास किया जाएगा। किसानों को सिंचाई और पूँजी के साथ साथ कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सरकार और नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पशु धन मिशन के तहत एलडबल्यूई जिला में पशुपालन के लिए 35-50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। एफपीओ से जुड़े किसान इसका लाभ उठायें। श्री प्रकाश ने कहा कि एफपीओ के लिए भारत सरकार की नई योजना एग्रीकल्चर इम्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड में तीन प्रतिशत का ब्याज अनुदान है। दो करोड़ रूपया तक ऋण के लिए कोई कोलेट्रल सिकुरिटी की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सामुदायिक कृषि परिसम्पति एवं फसल कटाई के बाद भंडारण के लिए गोदाम मिल सकता है। आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार ने कहा कि पर्णहरित एफपीओ अपने सघन क्षेत्र में एक एफपीओ एक उत्पाद के तहत ऑर्गेनिक टमाटर की खेती करने का निर्णय लिया है। बैठक में प्रगतिशील किसानों ने भी अपनी बात रखी ।
ये थे मौजूद
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, हरिहर प्रसाद वर्मा, अशोक वर्मा, रामदेव कुशवाहा, रामप्रसाद वर्मा, सचिन कुमार, राजेंद्र वर्मा, जानकी महतो, प्रेमचंद राम, परमेश्वर महतो, दुर्गा महतो सहित कई लोग मौजूद थे।