LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उपायुक्त ने औद्योगिक प्लांट का लिया जायजा, बैठक कर कई बिन्दूओं पर की चर्चा

माइक एवं खनिज पदार्थो से तैयार हो रहे प्रोडक्ट के निर्यात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर दिया जायेगा जोर

गिरिडीह। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले में संचालित प्रमुख इंडस्ट्रीज रूबी माइका कंपनी लिमिटेड, अतिबीर इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड, श्री साईं मिनरल्स लिमिटेड एवं सलूजा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड आदि इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट उत्पादन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जहाँ ढिबरा स्क्रैप को तोड़कर उससे प्राप्त मायका को कैटिगराइज करते हुए कुछ को माइका पाउडर तथा कुछ को माइका फ्लेक्स में परिवर्तित किया जा रहा था जिनका विविध प्रकार से उपयोग में लाया जाता है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले में माइका एवं लोहे आदि खनिज उत्पादों से बनाए जा रहे माइका पाउडर, माइका पेपर फ्लेक्स, टीएमटी बार, स्पोंज आयरन, रेलवे प्रोडक्टस आदि अन्य उत्पादों का देश और विदेशों में बड़े स्तर पर निर्यात किये जाने हेतु इसे और सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने की आवश्कता है, ताकि हमारे देश, राज्य व जिले को आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर किया जा सकें। साथ ही निर्यात के क्षेत्र में गिरिडीह जिला अपनी अहम व अग्रिम भूमिका निभा सके।

बैठक में थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, माइका एसोसिएशन के सचिव, नाबार्ड के डीडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला आकांक्षी सलाहकार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons