विधायक डाॅ नीरा यादव की पहल पर शिक्षकों को मिला वेतन
कोडरमा। झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह वर्तमान में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव की पहल पर कोडरमा जिले के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला सुलझ गया है। विदित हो कि कोडरमा के जिला शिक्षा पदाधिकारी के अर्जित अवकाश में चले जाने से शिक्षको के वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रभावित हो गई थी। राज्य से प्राप्त आवंटन का संकुलवार उप आवंटन नही हो पा रहा था। जिसके कारण विगत दो माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला था एवं आगे भी अनिश्चितता बनी हुई थी। इस मुद्दे को लेकर कोडरमा जिले के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विगत 6 अक्टूबर को विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। विधायक ने दो दिनों के अंदर आवंटन की प्राप्ति का आस्वासन दिया था। विधायक डाॅ नीरा यादव के प्रयास के बाद प्रखंडवार राज्य से प्राप्त आवंटन को उप आवंटित कर दिया गया।
शिक्षकों ने जताया विधायक का आभार
कोडरमा प्रखंड को 5 करोड़ 89 लाख 55 हजार रुपये, चंदवारा प्रखंड को 2करोड़ 63 लाख 86 हजार रूपये, मरकच्चो को एक करोड़ 94 लाख 91 हजार, सतगावां को 2 करोड़ 91 लाख 68 हजार, डोमचांच को 3 करोड़ 40 लाख, जयनगर को 3 करोड़ 320 लाख रुपये उप आवंटित किए गए। दुर्गा पूजा के पूर्व मिले वेतन से शिक्षकों में काफी हर्ष है। विधायक के इस प्रयास के लिए कोडरमा जिला के शिक्षकों के प्रतिनिधि गोबर्धन यादव, संजीव मिश्रा, गाँधी प्रसाद, रंजीत सिंह, अश्विनी तिवारी, सुदीप सहाय, उपेंद्र वर्मा, मनोज चैरसिया, अरुण यादव सहित सभी शिक्षको ने आभार व्यक्त किया है।