LatestNewsझारखण्ड

भारतीय डाक विभाग ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर मनाया बैंकिंग दिवस

कोडरमा। भारतीय डाक विभाग की ओर से राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। डाक विभाग डिजिटल की राह पर चल रही है। विभाग ने अपनी सेवाओं और सुविधाओं का दायरा बढ़ाया है। इससे लोग व्यापक पैमाने पर लाभ भी ले रहे हैं। डाक विभाग की ओर से जिले भर में बैंकिंग दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को झुमरी तिलैया, कोडरमा सहित 65 डाकघरों में कैंप के माध्यम से खाते खोले गए।

419 खाता खोले गए, 6 लाख 54 हजार का हुआ व्यवसाय

इस संबंध में डाक निरीक्षक संजय संगम ने बताया की बैंकिंग दिवस के मौके पर 419 खाते खोले गए। जिसमें 6 लाख 54 हजार की राशि जमा की गई है। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत 262 खाते में 5 लाख 27 हजार तथा 157 बचत खाते में 1 लाख 26 हजार की राशि प्राप्त हुई। कहा कि कोरोना काल में भी डाक विभाग ने बेहतर कार्य किया है। विभाग ने अनुदान की राशि को घरों तक पहुंचाने का कार्य किया है। बताया कि 12 अक्टूबर को जीवन बीमा दिवस मनाया गया। जिसमें 36 प्रीमियम धारियों ने 1 लाख 10 हजार की राशि जमा कराई। जीवन बीमा का उद्देश्य घर-घर तक डिजिटल बैंकिंग सेवा पहुंचाना है और लोगों को लाभान्वित करना है। बताया कि विभाग के द्वारा कम प्रीमियम पर 50 लाख रुपए तक की बीमा कराने की सुविधा दी जा रही है। डाक निरीक्षक ने बताया की चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह से अभी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कोडरमा जिला में लाडली योजना के तहत डाकघरों में 166 खाते खोले गए। जिसमें 10 लाख की राशि भी लोगों ने जमा कराई है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सप्ताह को लेकर 14 अक्टूबर को व्यवसाय विकास दिवस तथा 15 अक्टूबर को मेल्स दिवस मनाया जाएगा। कोडरमा डाकघर के पोस्टमास्टर वरुण कुमार, झुमरी तिलैया डाकघर के पोस्टमास्टर सुनील गोस्वामी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons