LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के देवरी में वज्रपात से एक की मौत, दो जख्मी

गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव के जरियाबागी गांव में गुरुवार को वज्रपात के चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तो एक महिला समेत दो गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान जरियाबागी गांव निवासी गोनी रविदास के बेटे संजय रविदास के रुप में किया गया। जबकि दोनों घायलों में 60 वर्षीय प्रभु रविदास और 30 वर्षीय राधिक रविदास शामिल है। वज्रपात की यह घटना एक ही गांव में हुई। लेकिन घटनास्थल अलग-अलग स्थानों पर हुआ। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे। तो देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो संजय रविदास अपने छोटे भाई मिथिलेश के साथ दोपहर का भोजन कर गांव स्थित अपने खेत के अहार पहुंचा हुआ था। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे मूषलाधार बारिश शुरु हुई। तो वज्रपात भी होना शुरु हो गया। खेत में काम के दौरान ही संजय और मिथिलेश चपेट में आ कर बेहोश हो गए। हालांकि मिथिलेश को तुंरत होश आ गया। लेकिन संजय की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद मिथिलेश अपने भाई को लेकर बाईक से देवरी स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर वज्रपात के चपेट में आने से ही गांव के दुसरे खेत में काम कर रही राधिक और प्रभु रविदास गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को परिजन इलाज के लिए जमुआ ले गए। जहां प्रभु रविदास की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons