LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नाबालिग के साथ यौन शौषण कर वीडीओ वायरल करने की धमकी देकर आरोपी करता रहा दुष्कर्म

  • मां ने आरोपी के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी, आरोपी फरार

गिरिडीह। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का यौन शौषण कर उसका वीडीओ बनाकर फेसबुक पेज पर वायरल करने की धमकी देने के एक गंभीर मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता और आरोपी दोनो एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। हालांकि नाबालिग के साथ यौन शौषण का यह मामला चार माह पहले का है। लेकिन पीड़िता की मां ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि आरोपी बासुदेव दास ने पीड़िता के परिवार को शादी का भरोसा देकर उसकी बेटी के अस्मत लुटते रहे। इतना ही नहीं आरोपी बासुदेव दास ने चार माह पहले जब उसकी बेटी के साथ शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया, तो इस दौरान आरोपी बासुदेव ने पीड़िता का वीडीओ भी बना लिया था और पीड़िता द्वारा किसी को बताने के नाम पर धमकी भी देता है कि अगर वो किसी को बताई तो बुरा अंजाम भुगतना होगा।

पहली बार हुए घटना की जानकारी जब पीड़िता ने अपनी मां को बताई तो मामले को लेकर पूरे गांव में चर्चा हुई और बात पंचायत बैठा कर समाधान करने का किया गया। इस दौरान आरोपी और उसके परिजन ने शादी करने का वादा कर मामले को टालमटोल करता रहा। तो दूसरी तरफ आरोपी वीडीओ वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ यौन शौषण भी जारी रखा। वहीं चार माह बाद जब आरोपी बासुदेव दास ने शादी से इंकार कर दिया, तो पीड़िता की मां ने रविवार की शाम मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराई। इधर केस दर्ज होने के बाद आरोपी बासुदेव दास फरार बताया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons