जिला प्रशासन की पहल से लक्ष्मीपुर, अर्काेसा समेत 10 गांव शत् प्रतिशत हुए साक्षर
- आगामी एक साल में कोडरमा जिला को पूर्ण रूपेण बनाया जाएगा साक्षर
कोडरमा। कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन जब कोडरमा जिला में उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया तो कोडरमा जिला में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व उचित शिक्षा व्यवस्था प्राथमिकता में से एक है। आज जहां जिले के सरकारी अस्पताल में जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा रहा है। वहीं जिले की शिक्षा व्यवस्था अलग गथा लिख रहा है। उपायुक्त की पहल से कई नवाचार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों से लेकर बूढ़े तक को साक्षर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त स्वयं गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की पाठ पढ़ा रहे हैं।
परिणामस्वरूप आज जिला प्रशासन कोडरमा की पहल से लक्ष्मीपुर, कलीडीह, अर्काेसा, बिचरिया, काझंटांड, लतबेधवा समेत 10 गांव पूर्णरूपेण साक्षर हो गए हैं। आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर ऐसे 15 गांव शत् प्रतिशत साक्षर हो जाएंगे। वैसे गांवों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिला प्रशासन की पहल से आगामी एक साल में पूरे कोडरमा जिला को पूर्ण रूपेण साक्षर किया जाएगा। गांव के एक पढ़ा लिखा दीदी व पुरुष एक अनपढ़ दीदी और पुरुष को उनके नाम लिखने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा संबंधी जानकारी देते हैं। ग्रामीण बिना किसी सरकारी फंड व निःशुल्क अनपढ़ ग्रामीण को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने ठाना है कि हम अपने गांव को शत् प्रतिशत साक्षर बनाएंगे।