गांवा राजद की बैठक में 10 जून को सत्याग्रह आंदोलन का निर्णय
गांवाः
गांवा प्रखंड के समीप राजद कार्यकर्ताओं का एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर, विधान सभा प्रभारी रामदेव यादव व जिला उपाध्यक्ष देवनंद प्रसाद यादव उपस्थित थे।
बैठक के दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया साथ ही प्रखंड के सभी पंचायतों में नए सदस्यों को जोड़ने कि रणनीति बनाई गई।
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर ने कहा की संगठन के विस्तार के लिए आवश्यक बैठक किया गया साथ ही निर्णय लिया गया कि ब्लॉक अधिकारीए थाना के विरोध व पांच सूत्री मांग को ले 10 जून को गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय सत्याग्रह उपवास रखा गया हैए जिसमें पूरे प्रखंड से हजारों लोग शामिल होंगे।
मौके पर जगदीश यादव, अर्जुन यादव, मनोज यादव, हरी यादव, जीतन यादव, शिवपालक यादव, नारायण यादव, महेंद्र यादव, बजरंगी यादव, नवीन कुमार, सुधीर कुमार, मनोज यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।