सोनिया गांधी पर ईडी की कारवाई के खिलाफ गिरिडीह कांग्रेस ने दिया धरना
- साजिश के तहत देश में विपक्ष के आवाज को दबाने का काम कर रही है मोदी सरकार: कुमार जयमंगल
गिरिडीह। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कारवाई का विरोध शुक्रवार को गिरिडीह कांग्रेस कमिटी ने भी किया। जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा के नेतृत्व में शहर के अंबेडकर चौक पर कांग्रेसियों ने धरना दिया। धरने में कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के साथ अजय सिन्हा मंटू, मुकेश साहा, महमूद अली खान लड्डू, अशोक विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, नदीम अख्तर, गौतम सिंह, कृष्णा सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता और समर्थक भी शामिल हुए।
धरने में शामिल पार्टी के नेताओ ने सोनिया गांधी पर ईडी की कारवाई का विरोध करते हुए मोदी सरकार पर जमकर बरसे। विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा की ईडी की कारवाई ही साबित करता है कि मोदी सरकार एक साजिश कर देश भर में विपक्ष के आवाज को दबाया जा रहा है। कहा कि ईडी का कार्य देश विरोधी कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ फंडिंग की जांच के लिए किया जाता है, लेकिन मोदी सरकार में ईडी को हर आवाज उठाने वाले नेताओं के खिलाफ लगा दिया जाता है।