ऐपवा व भाकपा माले की महिला प्रतिनिधियांे ने पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात
माहिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की की मांग
गिरिडीह। महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ ऐपवा और भाकपा माले की महिला प्रतिनिधि जिला परिषद जयंती चैधरी, जीप सदस्य पूनम महतो, जीप सदस्य सरिता महतो, उपप्रमुख सरिता साव, ऐपवा की मिना दास, गिरिडीह माले की प्रीति भास्कर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं और उस पर जिला प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कर्रवाई न होने को लेकर चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिक्षक से अलग अलग थानों में लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। साथ ही महिला प्रतिनिधि ने पुलिस अधिक्षक से जिले में महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने की बात भी कही। जिसपर पुलिस अधिक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
ऐपवा प्रतिनिधि पर किये गये झुठे केस से भी कराया अवगत
प्रतिनिधि मंडल में शामिल महिला नेत्री ने बताया कि उन्होंने लिखित रूप से दर्जनों मामलों का केस नम्बर पुलिस अधिक्षक को दिया है। जिसमें आज तक उद्भेदन नही हुआ था। दोषी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है उस पर जल्द कार्यवाई की मांग की गई है। इस दौरान उन्होंने बगोदर विधानसभा में भी सोसल मीडिया पर महिला प्रतिनिधि पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस द्वारा छोड़े जाने तथा आरोपी के बजाय प्रतिनिधि को ही केस में फंसाये जाने की शिकायत की।