कुएं के साफ पानी को दूषित करने पर ग्रामीणों में आक्रोश
- थाना में आवेदन देकर आरेापियों के खिलाफ कार्रवाई की की मांग
गिरिडीह। गावां बीएसएनल टावर के पास स्थित फुलवड़िया कुआं में कुछ मछली दुकानदारों द्वारा साफ पानी में मछली का बचा हुआ अवशेष का कचड़ा डालकर दूषित करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस बात को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए थानेदार से मामले की जांच की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि फुलवड़िया कुआं से दर्जनों लोग पानी ले जाकर घरेलू उपयोग में लाते हैं और यहीं पानी को पीते हैं। इस कुएं का पानी से कई मोटर कनेक्शन भी लगे हुए हैं जो स्कूल और होस्टल में जाता है। इधर 20 दिनों तक लगातार हर बुधवार को कुआं में कुछ मछली दुकानदारों द्वारा मछली का अवशेष भाग डालकर पानी को दूषित कर दिया जाता है। जिससे यह पानी पीने का लायक नहीं रहता है। मछली का बचा हुआ अवशेष डालने के कारण कुआं का पूरा पानी दूषित हो जाता है और महकने लगता है। मामले में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।