मकान के तहखाने में संचालित था नकली शराब का अड्डा गिरिडीह उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर किया उद्भेदन, रैपर और ढक्कन से भरे बोलेरो को किया जब्त
गिरिडीहः
नवनिर्मित मकान के भीतर गुप्त तहखाने में संचालित नकली शराब के अड्डे में गिरिडीह उत्पाद विभाग ने बुधवार को छापेमारी किया। छापेमारी की यह कार्रवाई जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के गरीडीह गांव में सुरेश साव और नौखलाल साव के नवनिर्मित मकान में किया गया। हालांकि नकली शराब के धंधेबाज सुरेश और नौखलाल पहले से फरार पाएं गए। लेकिन उत्पाद विभाग के छापेमारी टीम मंे शामिल एसआई अरुण पांडेय ने धंधेबाजो के अड्डे मंे छापेमारी कर नकली शराब तैयार करने का 400 सौ लीटर स्प्रिट के साथ एक बोलेरो वाहन जब्त किया। जब्त बोलेरो वाहन में राॅयल स्टेग के एक हजार पीस ढक्कन, मैकडेवेल का ढक्कन समेत कई और ब्रांडेड कंपनियों का ढक्कन और रैपर बरामद करने में सफलता पाया। दोनों धंधेबाजों के अड्डे से बरामद बोलेरो वाहन किसके नाम पर है इसकी जानकारी लेने में उत्पाद विभाग की टीम जुटी हुई है। लेकिन उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार की मानें तो सुरेश और नौखलाल साव नकली शराब तैयार कर इसी बोलेरो वाहन से नकली शराब के स्टाॅक की आपूर्ति डिमांड के अनुसार किया करता था।
वैसे दोनों धंधेबाजों के अड्डे से उत्पाद विभाग की टीम ने स्प्रिट के साथ बड़े-बड़े ड्रम और बोतल भी जब्त किया है। जो नवनिर्मित मकान के तहखाने में संचालित अड्डे से बरामद किया गया। वैसे छापेमारी के लिए गए उत्पाद विभाग की टीम ने इतना जरुर जानकारी जुटाया कि सुरेश और नौखलाल साव काफी महीनों से नकली शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे। लिहाजा, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर अब विभागीय अधिकारी बोलेरो वाहन के मालिक समेत तीनों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है।