प्रेरणा शाखा ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सोंपे खाद्य सामग्री के 40 पैकेट
जरूरतमंदों को किया गया अन्नदान महादान होता है: वीरेंद्र तिवारी
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यक्रमों में एक कार्यक्रम को आज ओर जोड़ा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोडरमा विरेंद्र कुमार तिवारी मौजूद थे। प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने मिलकर खाद्य सामग्री की 40 पैकेट तैयार कर कोडरमा न्यायाधीश के हाथों में सौंपा।
इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि प्रेरणा शाखा के द्वारा जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे हैं। उन्होंने शाखा के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा, गौ सेवा एवं अन्य सेवाओं के साथ आज दिए गए 40 पैकेट खाद्य सामग्री के लिए शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर इस तरह के कार्यक्रमों को जरूर करना चाहिए जिससे जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जा सके और उनके और उनके पूरे परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सके। इस खाद्य सामग्री का पैकेट शाखा के सदस्यों ने मिलकर एवं विशेष सहयोग शाखा सदस्य बबीता केडिया के सहयोग से तैयार किया गया था।
मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष प्रीति केडिया, कोषाध्यक्ष श्रेया केडिया, बबीता केडिया, निशा केडिया, नेहा हिसारिया, शालू चैधरी, मीना हिसारिया, पूजा केडिया, प्रीतिका केडिया एवं मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष संदीप हिसारिया, उपाध्यक्ष उमंग अग्रवाल एवं सचिव राकेश भोजनवाला के साथ समाजसेवी प्रदीप केडिया उपस्थित थे।